प्रदेश की आवाज

श्रद्धालुओं के लिए एकत्र 5 हजार थैला-थैली महाकुंभ रवाना


बैतूल। बैतूल ने अपनी सहृदयता का परिचय दिया है और हरित महाकुंभ में अपना थैला-थाली के माध्यम से योगदान दिया है। आरएसएस के मध्य भारत प्रांत के माध्यम से बैतूल में यह संग्रहण का काम किया गया। जिन समाजसेवियों ने इस संग्रहण की जिम्मेदारी ली थी, उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है, जिसकी सभी तरफ प्रशंसा हो रही है।

करीब एक पखवाड़े में ही जनसहयोग से 5 हजार थैला-थाली का संग्रहण किया जाना अभूतपूर्व माना जा रहा है। इस संग्रहित थैला-थाली को पुन: पूजन कर बुधवार को महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। सर्व प्रथम यह सभी थैला-थाली नर्मदापुरम पहुंचेगी और वहां से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी और नागरिक मौजूद थे।


सभी का कहना है कि हरित महाकुंभ ऐसा संकल्प है, जो समाज को नई दिशा देगा। धरती माता को पॉलीथीन से बचाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने जनजागरण के लिए महाकुंभ के माध्यम से यह जो शुरुआत की है, वह अद्भूत विचार है। बैतूल में 15 दिनों के अंदर लोगों ने सूचना मिलने पर स्वप्रेरणा से इस महाअभियान में उत्साह के साथ अपनी सहभागिता की है। इसके लिए संग्रहणकर्ताओं द्वारा बैतूल के तमाम नागरिकों का आभार माना गया है।

संग्रहणकर्ताओं ने बताया कि इस महाअभियान में मातृशक्ति ने जिस उत्साह के साथ सहभागिता की है, वह प्रशंसनीय है।
संग्रहण कार्य की शुरुआत 6 दिसंबर को गंज क्षेत्र में समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में की गई थी। इसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संग्रहणकर्ताओं ने बैतूल के दानवीर, सहृदय नागरिक और व्यापारियों से संपर्क किया तो उन्होंने उत्साह के साथ अपना सहयोग दिया।

गौरतलब रहे कि आरएसएस की मंशा है कि प्रयागराज महाकुंभ में इस बार किसी भी स्तर पर पॉलीथिन का उपयोग ना हो। विशेषकर खाद्य सामग्री में पॉलीथिन उपयोग ना की जाएं। इसलिए महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन के लिए थाली और सामग्री रखने के लिए थैली उपलब्ध कराई जाएं।

यह थैला-थाली श्रद्धालुओं को नि:शुल्क उपलब्ध हो, इसके लिए यह जन अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिससे कि करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में थैला और थाली का संग्रहण किया जा सकें। इस पुण्य और जन उपयोगी कार्य में बैतूल ने भी बढ़-चढक़र अपना योगदान दिया है।

समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि हमारा बैतूल हमेशा से ऐसे जन उपयोगी महाअभियान में आगे आकर सहयोग करता रहा है। इस अभियान के माध्यम से बैतूल के नागरिकों ने भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और इसके लिए सभी बैतूलवासी साधुवाद के पात्र है।

news portal development company in india
marketmystique