मोहन प्रजापति की रिपोर्ट,
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया के द्वारा जुआ तथा सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देश के चलते बैतूल जिले में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर सट्टा एवं जुआ खेलने तथा खिलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके बावजूद जिले मैं जिले में जारी के हौसले बुलंद है तथा वह नित नए कारनामों को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला थाना आठनेर अन्तर्गत महाराष्ट्र सीमा पर स्थित सालबर्डी और महाराष्ट्र की बॉर्डर के बीच में सामने आया जहां में बीती रात बड़े पैमाने पर बैतूल एवं महाराष्ट्र के जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेल रहे थे जो पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए । आठनेर थाना प्रभारी ने बताया कि जुआ खिलाने वाले द्वारा जुआ खेलने के लिए बाकायदा टेंट लगाया गया था तथा रात्रि में ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलाए गए थे तथा पुलिस से बचने के लिए जहां जुआ खेला जा रहा था वहां पर गाड़ी ना जा पाए इसके लिए रास्ते में खंती भी खोद दिए थे आठनेर पुलिस को सालबर्डी में चल रहे उक्त जुए की खबर लगने पर पुलिस बल बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ स्थल पर जाने के लिए निकला रास्ते में जारी द्वारा खोदी गई खंती के चलते पुलिस द्वारा अपने वाहन वहां खड़े कर पैदल जुआ खिलाने वाले स्थान पर पहुंचे पुलिस के आने की भनक लगते ही जुआ खेल रहे सभी जुआरी मौके भाग गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खिलाने के लिए जो टेंट लगाया था उसको तहस नहस कर जला दिया गया मौके पर कोई भी जुआरी पुलिस को नहीं मिला है पुलिस द्वारा जुआरीयो की तलाश की जा रही है।
प्रदेश की आवाज के लिए मोहन प्रजापतिकी रिपोर्ट