राजेन्द्र वार्ड में आधी रात को स्कूटी में लगी आग, परिवार ने बुझाई, मामला संदिग्ध, 20 हजार का नुकसान
राजेन्द्र वार्ड, में आधी रात को हुआ हादसा
पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मामला
बैतूल। थाना गंज क्षेत्र के राजेन्द्र वार्ड में 31 दिसंबर की रात घर के बाहर खड़ी स्कूटी अचानक आग की लपटों में घिर गई। इस मामले में आवेदिका गौरी मोरे ने अपने भाई नितेश माहतो के साथ थाने पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गौरी ने बताया कि यह स्कूटी उनकी मां लता कनोजे के नाम पर रजिस्टर्ड थी और रात 12 बजे तक घर के बाहर ठीक-ठाक खड़ी थी। आधे घंटे बाद उनकी भतीजी खुशबू ने बाहर निकलकर देखा तो स्कूटी जल रही थी। परिवार ने मिलकर आग बुझाई, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। इस घटना में गौरी को करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है।
पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मामला
थाना गंज के प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) संदीप कुमार एमना ने निरीक्षक अरविंद कुमरे के निर्देश पर गौरी मोरे की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आगजनी का मामला (क्रमांक 01/2025) दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आग लगने के पीछे का कारण क्या था।