अनिल कुमार मांद्रे
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
सिंगर के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर भी हैं आशीष
बैतूल। आगामी 11 जनवरी को सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था संतुलन के तत्वावधान में ऐतिहासिक म्यूजिकल नाइट का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में किया जाना है। म्यूजिकल नाइट के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि भारत नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को लेकर आशीष कुलकर्णी का गाना चेहरा काफी लोकप्रिय रहा। आशीष कुलकर्णी म्यूजिकल नाइट में अपने गानो से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
श्रोताओं को होगी आनंद की अनुभूति
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैतूल अपने सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। इसी को लेकर सामाजिक संस्था संतुलन के द्वारा म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के नामी गायक और ढोलक वादक आ रहे हैं। 11 जनवरी की रात लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में गायक और गायिकाओं के संगीत का श्रोताओं को आनंद लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के द्वारा बैठक व्यवस्था व्यवस्थित रूप से बनाई जा रही है जिससे श्रोताओं को कार्यक्रम का आनंद उठाने में मजा आएगा और अनुशासन में बैठकर लोग परिवार सहित कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे।
आवाज के दीवानें हैं लाखों प्रशंसक
आयोजन समिति के अधिवक्ता राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि आशीष कुलकर्णी बेहतरीन गायक होने के साथ-साथ म्यूजिकल कंपोजर भी है। वह विशेषकर युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। इंडियन आयडल में आने के बाद उन्होंने देश के कई शहरों में अपने स्वर से लोगों का दिल जीता है। श्री रघुवंशी ने बताया कि आशीष कुलकर्णी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इसमें प्यार, दोस्ती और सामंजस्य के भावों को बेहद खूबसूरती से पिरोया गया है। गाने की मधुर धुन और भावपूर्ण बोल न केवल भारत, बल्कि नेपाल के दर्शकों को भी भा रहे हैं। इसे दोनों देशों के दर्शकों से खूब सराहना मिली है।
तेजी से बढ़ रही आशीष की फेन संख्या
पुणे, महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले आशीष कुलकर्णी ने संगीत की दुनिया में अपना सफर बचपन में ही शुरू कर दिया था। इंडियन आइडल सीजन 12 के जरिए उन्होंने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी आवाज़ की गहराई और सुरों की विविधता ने उनके लाखों प्रशंसक बना दिए हैं। आशीष कुलकर्णी जल्द ही बैतूल में एक खास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा, जहां उन्हें आशीष के लाइव परफॉर्मेंस का आनंद लेने का मौका मिलेगा।