ज़िले में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है
फिर राजेश विजयकर और नया साथी गुरुदास सतवासे का नाम सामने आया
आवेदक द्वारा बताया गया है कि धनराज पिता किसना
सिहारे उम्र 42 वर्ष जाति मेहरा मु. बिजासनी पोस्ट मांडवी तह. आठनेर थाना आठनेर
जिला बैतूल (म.प्र.) का मुल निवासी हूँ मेरे पास मेशी ट्रेक्टर था मुझे महाराष्ट्र ट्रेक्टर ले
जाना था, तो मेरे पास थ्रेसर नही थी, मुझे थ्रेसर की आवश्यकता थी, तो मैने किराए से
थ्रेसर राजेश विजयकर एवं गुरूदास सतवासे निवासी सिहार वालो से मैंने किराए से थ्रेसर
ली थी, समय पर मेरे द्वारा थ्रेसर वापस कर दिया, परंतू मेरे द्वारा थ्रेसर के किराये के पैसे
15,000/- रू. कम थे, तो इस कारण गुरूदास सतवासे एवं राजेश विजयकर ने दिनांक
01/03/2024 को मेरा से ट्रेक्टर रख लिया, जो कि आज दिनांक तक मेरा ट्रेक्टर वापस
नही किया है। मैने गुरूदास सतवासे एवं राजेश विजयकर को कहा आपके जितने पैसे
बाकि वह ले लो और मेरा ट्रेक्टर वापस कर दो परंतू गुरूदास सतवासे एवं राजेश
विजयकर ने कहा कि हमारे पैसा ज्यादा है और तुम 15,000/- ही दे रहे हो ऐसा कह
कर उन्होने मुझे भगा दिया। गुरूदास सतवासे एवं राजेश विजयकर ने मिलकर फर्जी स्टाप
बनाकर मुझपर दबाव बनाकर मेरे हस्ताक्षर लिए गए। मैने बार बार मना किया तो कहा कि
तुझे तो हस्ताक्षर करने पडेंगे। और हस्ताक्षर करवा लिए
अब आवेदक ने दिनांक 03/01/25 को आठनेर थाने में आवेदन दिया गया एवम् शासन प्रशासन से ट्रेक्टर दिलवाने के लिए गुहार लगाई है