प्रदेश की आवाज

कडकडाती ठंड में बेसहारा परिवार का सहारा बनी राष्ट्रीय हिन्दू सेना

कड़कती ठंड में बैसहारा परिवार का सहारा बनी राष्ट्रीय हिन्दू सेना

छिंदवाडा़-: राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया है कि हम हमारे घरों में सुरक्षित होते हैं परंतु जो लोग अपना घर छोड़ चौक चौराहो पर अपना जीवन यापन करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं उनकी चिंता करना हमारा कर्तव्य बनता है साथ ही ऐसे सेवा रूपी कार्यक्रम संगठन हमेशा करते रहता है राष्ट्रीयहिन्दूसेना की पहल सेवा ही समर्पण है प्रतिवर्षानुसार इस बर्ष भी असहाय बैसाहारा लोगों को सेवा ही समर्पण मान कर राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यों ने छिंदवाडा नगर में कड़कतीं ठंड का कहर को देखते हुए मंदिरों के सामने बैठे,जिला अस्पताल,रेलवे #स्टेशन,बस स्टैंड सड़कों ओर फुटफाथो मे बैठे बैसाहारा लोगों को कंबल गर्म कपडे एंव हाथ के मोंजे टोपा वितरण किए इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष ऋषि लाला,विजय गौली नीरज साहू, सचिंद्रर सिंह,यशवंत साहू,कुलविंदर सिंह,बंटी साहू, शुभम सनोदिया आयुष साहू,शुभम, प्रिंस सोनी,आकाश पटेल, एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

news portal development company in india
marketmystique