प्रदेश की आवाज

लावारिस पडे मोबाइल को उसके वास्तविक स्वामी को लौटाया

छिंदवाड़ा: B.K. Law Associates पुरानी सब्जी मंडी दीनदयाल पार्क के पास छिंदवाड़ा के सदस्य अनीश इवनती जो कि विधि के विद्यार्थी है उन्हें एक मोबाइल पोला ग्राउंड में पड़ा हुआ मिला जिसका तत्काल पता लगाकर अनीश भाई ने मोबाइल को उसके वास्तविक स्वामी को लौटा दिया, इस स्वार्थी एवं मतलबी दुनिया में इंसानियत का परिचय देते हुए उन्होंने मोबाइल लौट कर यहां उपदेश व साबित कर दिया कि आज भी इंसानियत और ईमानदारी जिंदा है उनकी इस ईमानदारी पर असोसिएट्स के संचालक अधिवक्ता बृजेश कोहरे जी ने उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी! जिसमें अधिवक्ता नीरज मेश्राम, संजय कुमार धुर्वे, प्रवीण धुर्वे, अजय कोहरे, विपिन उईके, संजय विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष मानवाधिकार) के उपस्थित रहे!

news portal development company in india
marketmystique