30 साल बाद मिले पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी
उत्साह के साथ मनाया पुनर्नवा उत्सव पूर्व छात्र मिलन समारोह
बैतूल। पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का पुनर्नवा उत्सव पूर्व छात्र मिलन समारोह बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में 1992 से लेकर 2023 तक के लगभग सभी बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया। पूर्व विद्यार्थियों ने बताया कि यह आयोजन उनके जीवन की पुरानी यादों को ताजा करने, आपसी सहयोग को मजबूत करने और कॉलेज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए किया गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में ख्याति प्राप्त कर चुके और अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने वाले छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने प्रिय प्राचार्य डॉ अरुण सिंह भदौरिया के योगदान की सराहना की और शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पुराने दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए कॉलेज के अस्थाई समय से लेकर अब तक के विकास पर चर्चा की। समारोह में उन छात्रों ने भी भाग लिया, जिन्होंने अपने समय में बैतूल में अस्थाई रूप से संचालित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई की थी। लगभग 25 से 30 वर्षों के इस सफर को सभी ने यादगार पलों के रूप में साझा किया। रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन श्रीकृष्ण वाटिका में हुआ, जहां अगले मिलन समारोह की तारीख तय की गई। इस आयोजन में छात्रों के परिवार और बच्चों ने भी शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूर्व छात्रों ने यह भी साझा किया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बैतूल ने उन्हें जो कुछ दिया है, उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और कॉलेज के लिए योगदान देना उनका दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि पॉलिटेक्निक परिवार का यह पारंपरिक संबंध अभी भी जीवित है, जहां देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ने पर सभी एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
30 साल बाद मिले पॉलिटक्निक कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों का मिलन समारोह
- Pradesh Ki Awaj
- December 31, 2024
- 10:37 am
Recent Posts
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments
थाना मुलताई ने बचाई 05 गौवंश की जान, आरोपी गिरफ्तार
January 2, 2025
No Comments
इंडियन आइडल फेम आशीष कुलकर्णी 11 को आएंगे बैतूल
January 2, 2025
No Comments
तवा डैम की यात्रा ने विद्यार्थियों को दी जल संरक्षण की अनमोल शिक्षा
January 2, 2025
No Comments
राजेंद्र वार्ड में आधी रात को स्कूटी में लगी आग, पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मामला
January 2, 2025
No Comments