नया पोस्टमार्टम हाउस निर्माण कार्य प्रारंभ
अमरवाड़ा-
सिविल हॉस्पिटल अमरवाड़ा में नागरिकों की माँग पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी द्वारा शव पोस्टमार्टम हेतु नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है । जानकारी देते हुए लोक निर्माण सभापति कल्पना साहू ने बताया वर्तमान में नगर से दूर सुनसान स्थल पर पोस्टमार्टम कक्ष लगभग ४० वर्ष पुराना अत्यंत जीर्ण शीर्ण हो चुका है । बरसात एवम् सर्दी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कई बार रात भर खुले सुनसान क्षेत्र में शव रखकर इंतज़ार करना पड़ता था ।शवों की आवारा जानवरों से सुरक्षा की समस्या भी रहती है ।वर्षों से इस समस्या से क्षेत्रवासी परेशान थे जिसे देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा नये भवन का निर्माण प्रारंभ कराया गया है । नये पोस्टमार्टम हाउस में शव रखने एक अलग कक्ष होगा वही पोस्टमार्टम हेतु अलग कक्ष होगा । भवन निर्माण के बाद शवों की सुरक्षा की समस्या भी समाप्त होगी और अस्पताल परिसर में रुकने की सुविधा भी रहेगी ।