शरद सेन अमरवाड़ा
अमरवाड़ा कांग्रेस कमेटी के द्वारा देश के गृहमंत्री की भीमराव अंबेडकर गलत टिप्पणी करने पर मौन धारण किया गया
संविधान के निर्माता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माननीय भीमराव जी अंबेडकर जी के अपमान को लेकर अमरवाड़ा कांग्रेस ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया—अमरवाड़ा–आज दिनांक 20 12 24 को अमरवाड़ा के अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सभी अमरवाड़ा के कांग्रेस जनों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर अंबेडकर जी का अपमान करने वाले अमित शाह का विरोध किया सभी ने एक स्वर में कहा कि अंबेडकर जी का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंपालाल कुर्चै अशोक तिवारी कल्याण पटेल सलीम खान नगर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र जैन स्वरूप लाल इनवाती क्षेत्रीय अध्यक्ष हरिओम पटेल संतोष डेहरिया अमस लाल इनवाती मलोट चंद्रवंशी रवि डेहरिया रामकुमार मरकाम सरपंच दीपक गुरदै राजू उईके रफीक खान राजा चंद्रवंशी गोविंद वर्मा रज्जू साहू विनोद पटेल भूपेंद्र पटेल ओपी नामदेव असलम खान गरीबा डेहरिया राजेश पिपले उत्तम पिपले शैलेंद्र पटेल मकसूद खान संजय कुमरे दरबारी यादव मनीष पिपले अमित वर्मा विजू खोटे कैलाश मालवीय मिथिलेश वर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे