प्रदेश की आवाज

भीमा कोरेगांव एवं खरसावां झारखंड में शहीद हुए आदिवासियों को दी आदरांजलि

संजय विश्वकर्मा छिन्दवाड़ा

जय भीम सेना सामाजिक संगठन ने अंबेडकर तिराहा पर
भीमा कोरेगांव में शहीद भीम सैनिक एवं खरसावा झारखण्ड में
शहीद हुुये आदिवासियों को दी आदरांजलि कर नमन किया गया

छिन्दवाड़ा:- आज दिनांक 01.01.2025 दिन बुधवार को जय भीम सेना सामाजिक संगठन ने अंबेडकर तिराहा परासिया रोड छिंदवाड़ा में भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाते हुये बताया कि 1 जनवरी 1818 को ईस्ट इण्डिया कंपनी और राजा पेशवाओं के बीच महाराष्ट्र की भीमा नदी के पास दलित महार रेजीमेन्ट और पेशवाओं के बीच जो युद्ध हुुआ था उसमें जो महार रेजीमेन्ट के दलित भीम सैनिक शहीद हुये थे, उनको आज ही के दिन पूरेे देेश में याद किया जाता है, यह लड़ाई जातिवादी, जुल्म अत्याचार, शोषण के खिलाफ थी ।

मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई थी, एवं ऐसी ही एक घटना 1 जनवरी 1948 को झारखण्ड प्रदेश के खरसावा में सराईकेला और खरसावा रियासत का उड़ीसा में विलय के खिलाफ और अलग झारखण्ड राज्य की मांग को लेकर आदिवासी समाज की एक बड़ी आबादी आंदोलन कर रही थी, इसी बीच उड़ीसा पुलिस बल द्वारा भीड़ पर मशीनगन फायर कर दी गई, जिसमें सैंकड़ों आदिवासी समाज के लोग शहीद हुये ।

उन सभी वीर शहीदा का अभिवादन कर याद करते हुये आदरांजली और श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । जिसमें मुख्य रूप से शिवम् पहाडे़, राजकुमार खड़से, मोहरू पटेल, एस.बी. सोनटक्के, एस.एल. बारमोटे, ओमकार चौहान, पप्पू मण्डराह, मदन बड़खाने, रंजीत रविकर, अमन जाम्बोलकर, जगदेव उइके, आरिफ खान, दिनेश युवनाती, संजय बाक्सर, संजय विश्वकर्मा, देवेन्द्र खांडेकर आदि समाज व संगठन के लोग इस अभिवादन, आदरांजली श्रद्धा सुमन करने उपस्थित थे ।

news portal development company in india
marketmystique