प्रदेश की आवाज

नगर परिषद के निवासरत किसानों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


नगरपरिषद की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे किसान ।


परासिया

स्थानीय प्रशासन को बार बार कलेक्टर महोदय और एसडीएम द्वारा आदेश करने के वावजूद आवारा मावेशियो को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके कारण आवारा मावेशी आज किसानों के खेत में लगी हुई फसलों को नष्ट कर रहे हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसान रात दिन मेहनत कर अपनी फसलों को तैयार करता है और आवारा मावेशी रात में फसलों को चोपट कर देते हैं किसान बार बार जानवरों को भगा तो देता है परन्तु जानवर मौका पाते ही खेत में कब घुस जाता है पता नहीं चलता। इससे पहले जानवरों ने मुख्य सड़क पर आतंक मचा रखा था किन्तु ठंड बढ़ते ही जानवरों ने सड़क पर बैठना बंद कर दिया और अब यही जानवर खेतों की तरफ रुख कर रहे हैं जिनके ये जानवर है उनके साथ आज तक नगरिय प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ खानापूर्ति की गई है जिसके कारण इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि ये जानवरो को घरों में बंधते ही नहीं और यही जानवर आज किसानों की फसलों को चोपट कर रहे हैं। इसी शिकायत को लेकर बड़कुही नगरपरिषद के किसानों ने बड़कुही नगरपरिषद सीएमओ को लिखित शिकायत कर अपनी समस्या से अवगत कराया और इस विषय को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही मगर नगरपरिषद सीएमओ से जब हमने पूछा कि इस समस्या को लेकर आपके द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी तो वे ज़बाब देने से बचते नजर आए किसानों ने इसी बात की शिकायत चौकी प्रभारी से भी की तो चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे ने तत्काल नगरपरिषद सीएमओ को फोन लगाकर इस विषय पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि जिनके जानवर है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इसके उपरांत कोई सुधार नहीं होता है तो पशुपालकों के प्रति दंडात्मक कार्रवाई की जाए और आवारा पशुओं को पकड़कर समीप गौशाला छोड़ दिया जाए।

news portal development company in india
marketmystique