विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से 1.87 करोड़ लागत से पांच नवीन पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति
आमला सारणी विधायक
डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा तकनीकि स्वीकृति के आधार पर आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लिए नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए लगभग 1.87 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कि गई है।
गौरतलब है की क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा क्षेत्र के एकीकृत विकास कार्ययोजना अंतर्गत स्थापित विकास के मानकों में सबसे महत्वपूर्ण इकाई “ग्रामों ” के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक व संस्थागत उन्नयन की श्रृंखला के लिए सतत प्रयासों से ग्राम आधारिया रानीडोंगरी तिरामहु, कोंडरखापा इटावा में सुविधायुक्त पंचायत भवन के निर्माण की स्वीकृत शासन द्वारा दी गई ।
भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जताया आभार
आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपए लगात से नवीन पंचायत भवन के निर्माण की स्वीकृत के लिए भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया।