प्रदेश की आवाज

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के सतत् प्रयासों ने दिलाई शहर को उपलब्धि

दीपक कुमार बरथे

जबलपुर की बहुप्रतीक्षित मांग पर केंद्र कि मुहर छोटी लाइन फाटक से ग्वारीघाट तक नैरोगेज की जमीन का अड़ंगा लंबी जद्दोजहद के बाद सुलझा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिए जमीन हस्तांतरण के निर्देश

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सतत संघर्ष ने शहर को दिलाई उपलब्धि

जमीन के बदले जमीन को मिली स्वीकृति,क्षेत्र में हमेशा लगने वाले जाम से अब मिलेगी राहत


जबलपुर। छोटी लाइन फाटक गोरखपुर से ग्वारीघाट तक जाने वाली नैरो गेज की जमीन अब शीघ्र ही जबलपुर की जनता के लिए विकसित वैकल्पिक मार्ग एवं अन्य विकास कार्यों हेतु उपलब्ध होगी। लंबे समय से प्रदेश सरकार रेल्वे के जमीन के नियम में उलझी हुई थी। और इस वैकल्पिक मार्ग में किसी प्रकार के विकास को नहीं कर पा रही थी ।

पूर्व सांसद और मंत्री राकेश सिंह लगातार इस मार्ग को विकसित कराने के लिए प्रयासरत रहे। लंबी जद्दोजहद के बाद आज मंत्री श्री सिंह और अश्वनी वैष्णव के बीच हुई बैठक मे शहर के महत्पूर्ण रास्ते के अड़ंगा को समाप्त करने को हरी झंडी दे दी गई। मप्र के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट कर इस विषय पर रेलवे की जमीन के बदले राज्य शासन गधेरी स्थित जमीन देने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर आग्रह किया जिस पर रेल मंत्री ने इस जमीन को राज्य शासन को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी है, और अब इस जमीन का उपयोग ग्वारीघाट जाने हेतु नए मार्ग के रूप में किया जा सकता है।


पिछले दिनों ली थी बैठक
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बताया जबलपुर से गोंदिया की बहुप्रतीक्षित ब्रॉडगेज लाइन कार्य पूरा होने के बाद हाऊबाग रेलवे स्टेशन गोरखपुर से ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन तक जिस जमीन पर नैरो गेज रेल लाइन थी अब उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, इस जमीन का उपयोग जबलपुर की जनता कर सके इस हेतु विगत दिनों सर्किट हाउस जबलपुर में रेलवे अधिकारियो और जिला कलेक्टर के साथ एक बैठक की थी जिसमें उक्त जमीन के बदले गधेरी की जमीन रेलवे को देने का प्रस्ताव रखा था, जब यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास गया तो बोर्ड ने गधेरी की जमीन और रेलवे की जमीन की दरों में असमानता होने की वजह से इसके पुनः परीक्षण हेतु वापस कर दिया था परंतु आज रेल मंत्री श्री वैष्णव से चर्चा कर बताया कि यह जमीन जबलपुर की जनता के लिए अत्यंत उपयोगी है तब रेल मंत्री ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए पूर्व के प्रस्ताव के अनुरूप ही इसका हस्तांतरण करने के निर्देश रेलवे बोर्ड को दिए है।

शहर के खाते में जुड़ी उल्लेखनीय उपलब्धि
श्री सिंह ने कहा जबलपुर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है और अब छोटी लाइन फाटक गोरखपुर से ग्वारीघाट तक की इस जमीन का उपयोग जबलपुर की जनता के लिए किया जा सकेगा और आने वाले समय में गोरखपुर से ग्वारीघाट तक एक नया मार्ग जबलपुर की जनता को मिलेगा साथ ही इस जमीन का उपयोग विकास कार्यों हेतु किया जा सकेगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने जबलपुर को मिली इस सौगात के लिए रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

news portal development company in india
marketmystique