मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार की संयुक्त पत्रकार वार्ता
16 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव, सरकार को मजबूर करेंगे, जो वचन दिया वे पूरे करें: जीतू पटवारी
करप्शन की धुरी ऊपर से नीचे तक जाती है, प्रदेश में वल्लभ भवन से शरू होकर छोटे कर्मचारी तक करप्शन हो रहा है: जीतू पटवारी
सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, सड़क से लेकर
सदन तक जनता की आवाज उठायेंगे: उमंग सिंघार
भोपाल, 02 दिसम्बर 2024
मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। मध्य प्रदेश में हर दिन कर्ज़ बढ़ता जा रहा है, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। जनहित की लड़ाई में इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को प्रदेशव्यापी विधानसभा का घेराव करने जा रही है। उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहीं।
श्री पटवारी ने मध्य प्रदेश की भयावह होती आर्थिक स्थिति पर भाजपा सरकार से श्वेत पत्र लाने की माँग भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राईम, कर्ज और करप्शन की सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में करप्शन की कोई सीमा नहीं है। करप्शन की धुरी ऊपर से लेकर नीचे तक जाती है। जो वल्लभ भवन से प्रांरभ होकर छोटे कर्मचारी तक करप्शन की धुरी बनी हुई है।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा ने एक साल पहले जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ, अन्य जनहितैषी योजनाओं को लेकर जो संकल्प पत्र जारी किया था वह प्रदेश सरकार पूरी तरह से भूल गई है। संकल्प पत्र के विपरीत भाजपा ने प्रदेश के हर वर्ग को धोखा दिया है। महिलाओं को 3000 देने की बात हो, किसानों को गेहूं और धान के 2700 और 3100 रू. देने की बात हो, युवाओं को रोजगार देने की बात हो या पत्रकार साथियों को 60 साल की आयु के बाद 20 हजार रूपये पेंशन देने की बात हो भाजपा ने सभी के साथ धोखा किया है। भाजपा को अपने संकल्प पत्र के वादे याद दिलाने के लिए कांग्रेस 16 दिसम्बर को प्रदेशव्यापी महामार्च निकालकर विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार को मजबूर किया जायेगा कि जनता से जो वादे किये उसे वह पूरा करे। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए जिला और ब्लाक स्तर पर बैठकें आयोजित होगी और घेराव कार्यक्रम के लिए रणनीति बनेगी।
इस अवसर पर मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को उनके लोग ही बेनकाब करने में लगे हैं। वे जिस नाव में बैठे हैं उसमें छेद हो चुका है। मोहन यादव अब मौन यादव हो गए हैं। वे अभी लंदन गए थे। उनके जेब से हाथ बाहर नहीं निकले। लग रहा था कि मप्र के लिए भीख मांगने गए हैं। लेकिन मप्र को आर्थिक रुप से मजबूत क्यों नहीं करना चाहते? आपको रोज रोज कर्जे की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है और उज्जैन के लोग अगले साल मार्च में इंदौर के शराब ठेके लेने की तैयारी में है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मध्य प्रदेश से गुजरात में शराब कौन भेज रहा है? किसान खाद के लिए परेशान हैं महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, आदिवासी और दलितों को परेशान किया जा रहा है, जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार है और गाँव में लोगों के पास पीने का पानी उपलब्ध नहीं है।
सरकार ने अपना कोई भी वादा जो अपने संकल्प पत्र में किया था वो नहीं निभाया है इसलिए सड़क से लेकर सदन तक हम जनता की आवाज़ उठाएंगे है इसी कड़ी में आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव किया जाएगा। गांव गांव तक इसको लेकर एक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। परिचय पर चर्चा इस बात को लेकर हम गांव-गांव तक घर-घर तक बात पहुंचेंगे और जनता को उनके अधिकार दिलाने की कोशिश करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की वादाखिलाफी, बढ़ते हुए भ्रष्टाचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, किसानों की समस्याएं, बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मान. श्री उमंग सिंघार जी के नेतृत्व में दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे से जवाहर चौक भोपाल से विधानसभा का घेराव करने के लिए पैदल मार्च किया जायगा।
पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मीतेन्द्र दर्शन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी राजीव सिंह भी उपस्थित थे।