नगरपालिका अध्यक्ष के पत्र पर मुख्यमंत्री ने मंगाए विकास प्रस्ताव
अमरवाड़ा-
छिन्दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू एवम् अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह के नेतृत्व में विगत माह अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव जी से भेंट कर नगरपालिका में विभिन्न विकास कार्य स्वीकृति करने माँग पत्र सौंपा था। उक्त विकास कार्यों हेतु आर्थिक स्रोत नहीं होने से शासन से राशि की माँग की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल द्वारा नगरीय प्रशासन संचालनालय को डीपीआर बुलाने आदेशित किया गया ।
नगरीय प्रशासन विभाग संचालनालय द्वारा नगरपालिका को प्रेषित पत्र क्र ०७/२०२४/१२५६६ दिनांक ३०/१०/२४ के माध्यम से अमरवाड़ा वार्ड ०६ में तालाब सौंदर्यीकरण हेतु दो करोड़ ,
आडिटोरियम हाल निर्माण हेतु दो करोड़ , एवम् विभिन्न वार्डो में सड़क, नाली निर्माण हेतु एक करोड़ कुल पाँच करोड़ के प्रस्ताव
स्वीकृति हेतु मंगाए है ।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी की उक्त माँगो को सांसद विवेक साहू, विधायक राजा कमलेश शाह ने गंभीरता से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था जिस पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है और शीघ्र ही अमरवाड़ा को पाँच करोड़ की अतिरिक्त विकास कार्यों की सौगात मिलेगी । उक्त राशि स्वीकृति पर तालाब में वोटिंग,रंगीन फ़व्वारा, घाट निर्माण जैसे कार्य संपन्न होंगे।
नगर विकास के निरंतर प्रयास हेतु सांसद विवेक साहू विधायक राजा कमलेश शाह नपाध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी का उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर लोक निर्माण सभापति कल्पना सतीश साहू, जलकार्य सभापति विनोद साहू राजस्व सभापति आरिफ़ शाह सभापति – श्रीमती संजू सूर्यवंशी नीतू शैलेंद्र पटेल राजकुमार बरकड़े अर्पित श्रीवास्तव सहित पार्षदों ने आभार व्यक्त किया है ।