प्रदेश की आवाज

स्व० श्री नर्मदा प्रसाद साहू, स्व० नंदलाल साहू एवं स्व० पुरनलाल साहू की स्मृति में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

आमला में 8 दिसंबर रविवार को लगेगा विशाल मोतियाबिंद, भेंगापन, आंखों के नासूर रोगों का ऑपरेशन शिविर

स्व श्री नर्मदा प्रसाद साहू, स्व नंदलाल साहू,स्व श्री पुरनलाल साहू स्मृति में लगेगा शिविर

आमला। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में एवं चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से आमला के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास रतेड़ा रोड पर विशाल मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन, नासूर रोग जांच परामर्श एवं ऑपरेशन, भेंगापन जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्री नर्मदा प्रसाद साहू आमला, स्वर्गीय श्री नंदलाल साहू आमला, स्वर्गीय श्री पूरनलाल साहू आमला की स्मृति में दोपहर 12 से 3 तक आयोजित किए जाएंगे।

आयोजक महेश साहू, संजय साहू,प्रकाश साहू ने बताया कि इस शिविर में मरीज को अपने साथ आयुष्मान कार्ड, समग्र आई डी, आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लेकर आना जरूरी है। इन जरूरी कागजातों के बिना मरीजो के ऑपरेशन किया जाना संभव नहीं होगा।

शिविर में सभी मरीजों को आवास, भोजन ,ऑपरेशन, दवाइयां आत्मीयता पूर्वक सेवा मरीजों को दी जाएगी। सभी मरीजों के ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल में किए जाएंगे।

मरीज का आना-जाना निशुल्क रहेगा मरीज को बस द्वारा जांच स्थल से भोपाल ले जाया जाएगा एवं ऑपरेशन के पश्चात पुनः जांच स्थल पर पहुंचा दिया जाएगा ।युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के अध्यक्ष गोपाल साहू एवं अजय जीतपूरे ने आमला शहर एवं ग्रामीण इकाइयों के सभी लोगों से इस शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।

news portal development company in india
marketmystique