दीपक कुमार बरथ
आउटर पर चलती ट्रेन में चढकर सोती हुई महिला यात्रीयो के लेडिस पर्स लूटने बाले शातिर आरोपियों को 24 घंटे में जीआरपी भोपाल ने किया गिरफ्तार
छह लाख पचास हजार का मशरुका बरामद
कार्य का विवरण – रेल इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु विशेष अभियान के तहत् नवागत पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्री राहुल लोढ़ा के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमती बिटटू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों में आउटर पर चलती ट्रेन में चढकर सोती हुई महिला यात्रियों के लेडिस पर्स लूटने बाले शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की गई घटना दिनांक 22.10.24 को फरियादिया ज्योति बारंगे निवासी बैतूल ट्रेन अंबेडकर नगर एक्स. के कोच A/2 पर अपने पति के साथ इंदौर से बैतूल की यात्रा कर रही थी दौराने यात्रा रात्री समय होने से बर्थ पर सो रहे थे जिन्होंने अपना हरे रंग का एलेन सोनी कंपनी का लेडीस पर्स जिसके अंदर एक अंगूठी डायमंड (तनिष्क), दो चूड़ी सोने की, एक सोने की अंगूठी , एक सोने की चैन नगदी 50,000/-रु. 2 सनग्लासेस रेबीन कंपनी के , एक चश्मा पावर वाला अन्य दस्तावेज कुल कीमती 5,55,000/-रूपये रात्री लगभग 01/25 बजे भोपाल स्टेशन आने के 10 मिनट पूर्व एक अज्ञात चोर द्वारा जिनके सर के नीचे रखा हुआ पर्स खिचा व छीनते हुये पर्स लूट कर ले गया घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निरीक्षक थाना प्रभारी ज़हीर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर सुचना संकलन एवं विश्वशनीय गोपनीय सूत्रों से संदेही कि तलाश करते आउटर पर चलती ट्रेन में चढकर सोती हुई महिला यात्रीयो के लेडिस पर्स लूटने बाले शातिर आरोपियों संदेही करन पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर छोला भोपाल एवं अजय उर्फ तन्नु पिता प्रेम सिंह अहिरवार उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर छोला भोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार कर मामले का सम्पूर्ण मशरुका एक अंगूठी डायमंड (तनिष्क) की कीमती 2,00,000/-रु , दो चूड़ी सोने की कीमती 1,50,000/-रूपये, एक सोने की अंगूठी कीमती 30,000/-रु , एक सोने की चैन कीमती 1,00,000/-रु नगदी 50,000/-रु. 2 सनग्लासेस रेबीन कंपनी के , एक चश्मा पावर वाला कीमती 25,000/-रु तथा एक सोने का ब्रेशलेट कीमती 80.000/-छः जोड़ चांदी कि बिछिया कीमती 10,000/- एवं अन्य मामलो में पूछताछ पर घटना करना स्वीकार कर एक टेबलेट कीमती 21.000/- कुल कीमती छह लाख पचास हजार का मशरुका बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई ।
तरीका वारदात:- आउटर पर चलती ट्रेन में चदकर सोती हुई महिला यात्रियों के लेडिस पर्स चोरी करना l
आरोपी का नाम पते:- 1.करन पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर छोला भोपाल |
2 अजय उर्फ तन्नु पिता प्रेम सिंह अहिरवार उम्र 24 साल निवासी प्रेम नगर छोला भोपाल |
अपराधियों द्वारा अपराध घटित:- करन पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर छोला भोपाल
क्र
अप0क्र0 धारा
थाना
1
1308/24 धारा 309(2) बी एन एस
जीआरपी थाना भोपाल
2
114/24 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
3
1491/23 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
4
184/19 धारा 379 भादवि
जीआरपी थाना भोपाल
सराहनीय भूमिका:- अपराधों की पतारसी में निरी0 जहीर खान, उप निरी श्वेता सोमकुवँर ,प्र आर 112 अनिल सिंह, प्र आर 285 राजेश शर्मा, आर 602 ब्रजेश कारपेंटर , आर 698 सचिन जाट |