प्रदेश की आवाज

बोडखी पुलिस द्बारा आदतन शातिर अपराधी को शराब तस्करी करते दबोचा


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया व्दारा आगामी त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश अनुसार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु चल रही लगातार कार्यवाहीयों के तारतम्य में दिनांक 25.09.2024 को बोडखी चौकी पुलिस व्दारा थाने के गुण्डा बदमाश आरोपी अमन पिता संजय बेले उम्र 24 साल नि. ग्राम हसलपुर को अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथो पकडकर आरोपी से कुल 60 लीटर शराब जप्त की गई ।
घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 25.09.2024 चौकी बोडखी पर मुखबिर व्दारा शराब तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी नितिन पटेल को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी व्दारा थाना प्रभारी श्री सत्यप्रकाश सक्सेना को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदाया श्रीमति कमला जोशी के निर्देशन में एवं मुलताई एस.डी.ओ.पी श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में उनि नितिन पटेल एवं चौकी स्टाफ व्दारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन पिता संजय बेले उम्र 24 साल नि.ग्राम हसलपुर जो की थाना आमला का गुण्डा बदमाश सूची में शुमार है, जिसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
टीम – उनि नितिन पटेल , प्र.आर.210 विकास वर्मा, प्र.आर.555 संतोष मालवीय , आर.452 विवेक टेटवार, आर.68 विजय

news portal development company in india
marketmystique