प्रदेश की आवाज

पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 जेब कतरों को किया गिरफ्तार

दीपक कुमार बरथे

थाना कोतवाली पुलिस ने रैली एवं सभा में जेब कटिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 जेब कतरो को किया गिरफ्तार


बैतूल – पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा रैली एवं सभा में जेब कटिंग करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 जेब कतरो को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है ।


घटना – 01. विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.7.2025 को फरियादी संजय वर्मा पिता श्याम सुन्दर वर्मा उम्र 58 साल निवासी सोहागपुर थाना बैतूल बाजार ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि आज दोपहर करीब 1.30 बजे हम लोग नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम बार नगर आगमन पर स्वागत के लिये भारत भारती के पास खडे थे मौके पर काफी भीड थी स्वागत समारोह के पास किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पेंट की पीछे की जेब से 15 हजार रूपये निकाल लिये है । रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 725/25 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस का अज्ञात आरोपियो के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया ।


घटना – 02- विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.06.24 को फरियादी सारिक खान पिता अब्दुल कबीर उम्र 41 साल निवासी चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि आज माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री के प्रथम बार नगर आगमन पर स्वागत के लिये कारगिल चौक बैतूल में शाम 06.00 बजे खडे थे मौके पर काफी भीड थी स्वागत समारोह के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे कुर्ते के दाहिने जेब से 8 हजार 5 सौ रूपये निकाल लिये है । रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 784/24 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया ।
थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये रैली एवं सभा के आसपास सिविल वर्दी में पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया रैली से 04 संदिग्ध व्यक्तियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया । आरोपियो ने पूछताछ पर 01 वर्ष पूर्व माननीय केन्द्रीय मंत्री की स्वागत रैली में कारगिल चौक पर भी जेब कटिंग करने की बारदात को स्वीकार किया गया है । जो समस्त आरोपियो को गिरप्तार कर आरोपियो के कब्जे से कुल 13 हजार रूपये नगद जप्त कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

गिरफ्तार आरोपी

  1. आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे 28 साल निवासी दमोह नाका जबलपुर
  2. राहुल अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी साई नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ
  3. किशोर कुमार सेन पिता रमेश सेन 32 साल निवासी दुर्गापारा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ
  4. नीलेश मेश्राम पिता चिन्ताराम मेश्राम उम्र 33 साल निवासी पर निवासी सुपेला लक्ष्मी नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ

जप्त माल

कुल 13 हजार रुपये नगदी

कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी

  • निरीक्षक रविकांत डेहरिया
  • उनि पंचम सिंह उईके
  • सउनि कमल किशोर बाथरे
  • प्र आर 64 तरुण पटेल
  • प्र आर 369 शिव कुमार
  • आर. 56 नितिन चौहान
  • आर. 83 अनिल वेलवंशी
  • आर. 428 महेश नगदे

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

news portal development company in india
marketmystique