प्रदेश की आवाज

घरों में घुस रहा नगरपालिका की नवनिर्मित सडक का पानी

दीपक कुमार कनाठे

सांप बिच्छू सहित जहरीले जीव जन्तुओं से बढ़ा खतरा

आमला – अम्बेडकर पार्क के वार्ड नंबर 6 कालोनी वार्ड के नवनिर्मित रोड का है, ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण में निम्न गुणवत्ता का मटेरियल उपयोग किया गया है और साथ ही यह ध्यान नहीं रखा गया है कि रोड निर्माण में पानी की निकासी कहां से की जाएगी, जिससे कि कॉलोनी वासियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े किंतु इसके विपरीत ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण में अनियमितताओ को बढावा दिया जाकर गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर शासन के नियमों के विपरीत रोड का निर्माण किया गया है और न तो रोड के पानी की निकासी की गई , ना ही नाली बनाई गई जिससे रोड का पानी भी रहवासीयो के घरों में जा रहा है ।

रोड का पूरा पानी कॉलोनी वासियों के घर में ढलान देकर घरों में जा रहा है जिससे घर पर रहने वाले लोगों को अत्यधिक पानी को निकालने में परेशानियों साथ ही सांप बिच्छू का भय बना है और रातों में ये की भी नौबत जाती है कहीं घर में सांप बिच्छू ना घुस जाए जिससे से डर बना हुआ है ।

कॉलोनी वासियों को एवं नगर के नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर शीघ्र पानी की नाली नहीं बनाई गई तो इसकी लिखित शिकायत माननीय कलेक्टर महोदय से की जाएगी ।

news portal development company in india
marketmystique