प्रदेश की आवाज

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूरदृष्टि वाले राष्ट्रनायक थे: मुख्यमंत्री

दीपक कुमार बरथे

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

– कांग्रेस ने देश का बंटवारा और जम्मू-कश्मीर में धारा-370 लगाकर देश के साथ पाप किया
– डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूरदृष्टि वाले राष्ट्रनायक थे, राष्ट्रीय एकता के लिए बलिदान दिया
– डॉ. मोहन यादव
– भाजपा और देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल जी के संघर्षों व आदर्शों को याद रखेगा
– भाजपा कार्यकर्ता डॉ. मुखर्जी व पं. दीनदयाल जी के बताए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा कर रहे हैं
– श्री हेमंत खण्डेलवाल

भोपाल, 06/07/2025

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकताओं के साथ रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री खण्डेलवाल ने प्रदेश कार्यालय में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय के पास स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजली अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 लगाकर देश की जनता के साथ पाप किया। डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए बलिदान दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा और देश जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के संघर्षों व आदर्शों को हमेशा याद रखेगा। कार्यकर्ता आज पूरे देश में डॉ. मुखर्जी व पंडित दीनदयाल जी के बताए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा कर रहे हैं।


डॉ. मुखर्जी के विचारों और मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता – डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर राष्ट्रीय एकता की आधारशिला को शिद्दत से मजबूत किया। भविष्य के संकटों को देखते हुए जवाहर लाल नेहरू को अहसास कराया कि धारा 370 लगाना भारत की सांस्कृतिक एकता पर प्रहार है। डॉ. मुखर्जी देश की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के पक्षधर थे। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए नई दिशा, नये विचार दिये। आज हमें उनके विचारों और मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत है। भारतीय जनमानस की आवाज को बड़ी मुखरता से तत्कालीन सरकार के सामने रखकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा-370 लगाने का पुरजोर विरोध करते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। डॉ. मुखर्जी का 33 साल की आयु में वाइस चांसलर बनना उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। भारत राष्ट्र को और अधिक शक्तिशाली, समरस एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज श्री मुखर्जी के विचार और भी प्रासंगिक हैं। भारत राष्ट्र सदैव पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ऋणी रहेगा। उनके द्वारा कश्मीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में धारा-370 का कलंक जारी रहा एवं 40 हजार निरपराध लोग पीड़ा और हिंसा के शिकार हुए। प्रधामनंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़-संकल्प ने देश को धारा-370 से मुक्ति प्रदान की। प्रधामनंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ रहा है।


महापुरूषों को याद करने से जीवन में नैतिकता व संघर्ष बना रहता है – श्री हेमन्त खण्डेलवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि महापुरूषों और उनके संघर्षों व आदर्शों को याद करने से जीवन में नैतिकता व संघर्ष बना रहता है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्रप्रथम की भावना के साथ देश और समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी और पं. दीनदयाल जी के त्याग, तपस्या और बलिदान से ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सका है। हमारे प्रदेश को श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे और स्व. सुंदरलाल पटवा जी जैसे अनेक महापुरूषों का सानिध्य मिला है, जिसकी वजह से आज मध्यप्रदेश में भाजपा संगठन इतना विशाल और मजबूत है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए दिए गए बलिदान को कोई भूल नहीं सकता। हमें महापुरूषों के संघर्षों व पार्टी की पुरानी यात्राओं का भी हमेशा स्मरण करना चाहिए, ताकि हमें पता चले कि इस दल को यहां तक पहुंचाने में कितने लोगों ने तप किया है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया और वहां अब चैन और शांति का माहौल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विश्वगुरु बनकर देश के हर व्यक्ति के सपने को साकार करेगा।


कायक्रमों के दौरान वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद श्री अलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, श्री श्याम महाजन, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पंवार, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री विकास विरानी, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यती, श्री हिरेन्द्र बहादुर सिंह, श्री शैतानसिंह पाल, श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह एवं श्री सुरेन्द्र शर्मा सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts