



📍 स्थान – बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा
📅 अवसर – सेवा सप्ताह (वृक्षारोपण व मातृशक्ति गठन)
🌿 बिछुआ प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति का गठन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
विश्व हिंदू परिषद, जिला छिंदवाड़ा के मातृशक्ति आयाम द्वारा बिछुआ प्रखंड में प्रखंड इकाई का गठन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला संयोजिका श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा जी के नेतृत्व में “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मातृशक्ति बहनों के साथ मिलकर फलदार पौधों – आम, जामुन और जाम – का रोपण किया गया। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में हरियाली बढ़ाना और स्वच्छता को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विहिप के सह विभाग मंत्री श्री नकुल विश्वकर्मा, जिला मंत्री श्री सुभाष जी, सह जिला मंत्री श्री विनोद कोहले, जिला सत्संग प्रमुख श्री अन्नीलाल दुबे, सेवा प्रमुख ललिता मनी सरवैया दीदी, मातृशक्ति जिला सह संयोजिका मीरा पराड़कर दीदी व मंजू जायसवाल दीदी, सत्संग प्रमुख रुक्मणि ठाकुर दीदी, सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक श्री चौरागढ़े एवं सतपुड़ा पब्लिक स्कूल की संचालिका श्रीमती अनीता बोबडे उपस्थित रहीं।
🌸 मातृशक्ति की शक्ति पर जोर
अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीमती नेहा दिनेश वर्मा जी ने मातृशक्ति को संगठित होकर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” के माध