दीपक कुमार बरथे
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण किया जायेगा
– डॉ. मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भर में होंगे रचनात्मक कार्यक्रम
भोपाल, 05/07/2025
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को प्रदेश भर में मनायी जायेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी प्रातः 7ः30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित पार्टी पदाधिकारी 6 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
प्रदेश भर में कार्यकर्ता डॉ. मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही रचनात्मक कार्यक्रम, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित संगोष्ठियों का आयोजन होगा।

