दीक्षा जैन छिंदवाड़ा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी से पूर्व विधायक पं रमेश दुबे की उपस्थिति में मिला पूर्व विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ।
भोपाल । भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे की उपस्थिति में पूर्व विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पं रमेश दुबे के साथ पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला , पूर्व विधायक नरेश दिवाकर पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह सिसोदिया जी सहित अन्य पूर्व विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की ।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पूर्व विधायकों को आश्वस्त किया कि मान मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर उक्त मांगों से अवगत कराकर निराकरण किए जाने की दिशा में प्रभावी पहल करूंगा ।