बैतूल। गर्मी का मौसम अपने चरम पर है, और तपती धूप में लोग घरों से निकलने से हिचक रहे हैं। ऐसे में, बैतूल जिला अस्पताल में महिला मरीज की जान खतरे में थी, जब उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ी। इस संकट की घड़ी में पत्रकार राहुल नागले ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की और तुरंत रक्तदान कर महिला की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती महिला मरीज को अचानक रक्त की जरूरत पड़ी। अस्पताल में उस समय मरीज के ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं था, और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। मरीज के पति नवीन उईके ने मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता छाया प्रजापति से संपर्क किया। छाया प्रजापति ने तुरंत युवा पत्रकार राहुल नागले को फोन किया। गर्मी की तपिश और व्यस्त दिनचर्या के बावजूद, राहुल ने समय बर्बाद किए बिना जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस त्वरित और नेक कार्य ने महिला की जान बचा ली।
राहुल नागले ने बताया उन्होंने 27 वीं बार रक्त दान किया है। छाया प्रजापति का फोन आया कि एक महिला को तुरंत रक्त की जरूरत है। मैंने बिना सोचे-समझे फैसला लिया कि मुझे मदद के लिए जाना चाहिए। गर्मी या कोई अन्य परेशानी इंसानियत से बड़ी नहीं हो सकती। मरीज के परिजनों ने भी राहुल नागले और छाया प्रजापति के प्रति आभार व्यक्त किया।

