





शराब माफियाओ ने पत्रकार योगेश जैन और प्रदेश समय समाचार पत्र की महिला पत्रकार पर किया जानलेवा हमला
सरदार के लावारिस गुंडों ने भाई बहन पर किया जानलेवा हमला ||
छिंदवाड़ा/चौरई – आज सुबह चौरई की देशी शराब दुकान पर एक आप्रिय घटना घट गईं ज़ब, पत्रकार योगेश जेन अपने परिवार के साथ मंदिर से लोट रहे थे, तभी शराब दुकान से बोलेरो मे शराब की पेटिया लोड हो रही थी जिसे देखकर, दोनों युवा जिज्ञासु पत्रकार भाई बहन ने, शराब की पेटीयो और गाड़ी का वीडियो बनाने लगे तभी, शराब दुकान या यु कहे शराब ठेकेदार सरदार के लावारिस गुंडों ने दोनों भाई बहन पर जानलेवा हमला कर दिया |जिससे भाई योगेश जेन को गंभीर चोटे आई एवं बहन के हाथो से एक नया वनप्लस मोबाईल छीनकर तोड़ दिया गया, जिसमे यहां घटना रिकार्ड हो रही थीं, वही घायल योगेश जेन ने बताया की हम शराब दुकान से अवैध रूप से गांव गांव मे बिक रही अवैध शराब पर लगातार प्रमाणिक खबरें प्रकाशित कर रहे थे, ऐसा ही मामला आज सुबह सामने आया ज़ब शराब दुकान से एक बोलेरो वाहन मे शराब की पेटिया लोड होकर जा रही थी तभी शराब ठेकेदार के गुंडों ने हमारे ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमे हमला करने वाले, युवक शेखर चौरसिया एवं पप्पू साहू दोनों थे इन्होने कहा की आजकल तुम बहुत खबर बना रहे हो रुको तुम्हे देखता हु, ऐसा कहकर यहां मेरे साथ मारपीट करने लगे वही मेरी बहन के हाथों से मोबाईल छिनकर सड़क पर तोड़ दिया, एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे, इससे आकलन लगाया जा सकता है की शराब माफियाओ के हौसले किस कदर बुलंद है, वही हर गांव मे बिक रही अवैध शराब को यदि कोई रोकता भी है तो किस तरह शराब ठेकेदार सरदार के लावारिस गुंडों के द्वारा हमला किया जाता है | वही पुलिस ने इन गली के लावारिस गुंडे शेखर चौरसिया, एवं पप्पू के ऊपर अनेको धाराओ मे मामला पंजीबध कर लिया है और इनकी कुंडली निकाल रही है की यहां लावारिस गुंडो ने अपने आका सरदार के कहने पर आजतक कितने अपराध किये है | वही पुलिस प्रशसन ने आश्वासन दिया है की हम इन गली के लावरिस गुंडों को जेल की हवा जरूर खिलायेंगे , वही जल्द ही शराब ठेकेदार की गांव गांव कुचीयो मे बिक रही शराब पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच कर रही है