प्रदेश की आवाज

गौरी के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, साऊथ एशियन फेटरनिटी मध्यप्रदेश की संभालेगी बागडोर


बैतूल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महज 18 वर्ष की उम्र में देश में युवाओं के सर्वोच्च राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से वर्ष 2002 में नवाजी गई, बैतूल की पहली महिला पत्रकार गौरी बालापुरे पदम के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें साऊथ एशियन फेटरनिटी के अध्यक्ष दीपक मालवीय द्वारा मध्यप्रदेश इकाई का कॉर्डिनेटर (समन्वयक)नियुक्त किया गया है। साऊथ एशियन फेटरनिटी कई दशकों से दक्षिण एशिया के आठ देश भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफग़ानिस्तान, मालदीव, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैत्री एवं शांति के लिए कार्य कर रही है। गौरी बालापुरे पदम वर्ष 2002 से इस संस्था की सदस्य के रुप में विभिन्न आयोजनों में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करती आई है। गौरी पदम को सामाजिक क्षेत्र, राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के साथ देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाने, जिले में ऑटो एम्बुलेंस जीवन रक्षक प्रकल्प के संचालन जैसे उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए साऊथ एशियन फेटरनिटी मध्यप्रदेश की बागडोर सौंपी गई है। श्रीमती पदम ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए साऊथ एशियन फेटरनिटी के अध्यक्ष दीपक मालवीय, सचिव रबि नारायण मोहन्ती का आभार माना है साथ ही फेटरनिटी से प्रदेश के विभिन्न जिलों के सदस्यों को एकजुट कर इसके उद्देश्यों को पूरी कर्तव्य निष्ठा से निभाने आश्वस्त किया है। कैंसर जागरुकता के लिए काम कर रही श्रीमती पदम को गत वर्ष हेयर फॉर होप इंडिया ने भी आऊट स्टेडिंग ब्रांड एम्बेसडर के खिताब से नवाजा है। हाल ही में उन्होंने करनूल में आयोजित इंटरनेशन यूथ फेस्टीवल एवं साऊथ एशियन पीस कान्फ्रेंस में अपनी पूरी टीम के साथ सहभागिता दर्ज कराते हुए तीन दिनी सम्मेलन के मंच संचालन की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभाई थी, इस सम्मेलन में भारत के 22 प्रदेश एवं दक्षिण एशिया के चार देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। श्रीमती पदम की नियुक्ति पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों, सचिव भारत सिंह पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे,उपाध्यक्ष माधुरी पुजारे, सहसचिव ईश्वर सोनी, शिवानी मालवी, हर्षित पंडाग्रे, संगीता अवस्थी,वंदना पंडाग्रे, प्रचिति कमाविसदार, प्रीती सोनी, रेणुका रत्नपारखी, प्रदीप निर्मले, निलेश उपासे, सरिता, रेखा, उषा अतुलकर, छाया प्रजापति, ललिता मानकर, चेताली गौर, प्रिंयका, नीरज पंडोले, ललित नागले, लीना देशकर सहित अन्य सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।

news portal development company in india
marketmystique