प्रदेश की आवाज

आराधना कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल न्यूटन चिखली में हुआ आयोजन

आराधना कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, न्यूटन चिखली में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का शुभारंभ


परासिया — प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परासिया विधानसभा की नगरपरिषद के आराधना कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, न्यूटन चिखली में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का शुभारंभ नगर परिषद न्यूटन की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा हेमंत राय,नगर परिषद न्यूटन के उपाध्यक्ष संतलाल यादव,नगर परिषद न्यूटन के पार्षद वसीम खान, शेख तौसीफ, श्रीमति रेखा डेहरिया, कविता यदुवंशी,की उपस्थिति में किया गया ।


तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन क्रॉस कंट्री रेस 1500 मीटर, दौड़,800 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,गोला फेक, चकती फेक, क्रिकेट बॉल थ्रो,भाला फेंक, बैक बाल थ्रो खेलों का आयोजन किया गया
शाला के छात्र छात्राओ को चार ग्रुपों में बाटा गया है जिनका नाम क्रमशः रवीन्द्रनाथ टैगोर,सुभाषचंद बोस,लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर आजाद नाम रखा गया ।


खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन चंद्रशेखर आजाद 340 प्रथम,रवीन्द्रनाथ टैगोर 335 द्वितीय सुभाषचंद बोस तृतीय 275,लोकमान्य तिलक 250 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे ।


आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत शाला संचालक राहुल जायसवाल,शाला प्राचार्य दिलीप कोकाटे द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन आनंद मालवी, सुभाष राठौर द्वारा किया गया।

news portal development company in india
marketmystique