हरन्या गांव में कुल्हाड़ी से 2 लोगों पर प्राण घातक हमला
घायलों को जिला अस्पताल में किया भर्ती
मेहरा समाज ने एडिशनल एसपी से की शिकायत
जातिगत दुर्भावना से मारपीट करने, संपत्ति हड़पने का लगाया आरोप
बैतूल। हरन्या गांव में जातिगत दुर्भावना से मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मेहरा समाज के दो लोगों पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला किया गया। घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में मध्यप्रदेश मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में मेहरा समाज ने एडिशनल एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने बताया कि हरन्या गांव में यदुवंशी समाज के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति (मेहरा) के तीन परिवारों को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि यदुवंशी समाज के लोग एक साजिश के तहत दलित परिवारों की चल-अचल संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
संतु सूर्यवंशी ने कहा कि पूर्व ग्राम कोटवार खेमचंद उर्फ बबलू पंडोले और सुखदेव पिता टेनु मलांजपुरे को लगातार जातिगत आधार पर मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले में कई बार बोरदेही थाना में शिकायत की गई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
उन्होंने बताया घटना 13 जनवरी की है। खेमचंद पंडोले और सुखदेव मलांजपुरे अपने रिश्तेदार के घर बैठे हुए थे। इसी दौरान भवन यदुवंशी शराब के नशे में धारदार कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और बिना कुछ कहे उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मेहरा समाज के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने कहा कि यह हमला जातिगत दुर्भावना का नतीजा है और इसका उद्देश्य गांव में दलितों को डराना और उनकी संपत्ति पर कब्जा करना है।
- कड़ी कार्रवाई की मांग
मध्यप्रदेश मेहरा समाज समिति ने एडिशनल एसपी से मुलाकात कर भवन यदुवंशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समिति ने कहा कि यदि आरोपी पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो समाज के लोगों में भय का माहौल रहेगा। साथ ही, उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई कर दलित परिवारों को सुरक्षित माहौल दिया जाए। इस घटना से हरन्या गांव में तनाव का माहौल है।