थाना: गंज, जिला बैतूल
हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले मुख्य आरोपी अजय डेहरिया को थाना गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन के मार्गदर्शन में थाना गंज पुलिस ने माचना नदी मलकापुर रोड पर हुई हत्या के फरार मुख्य आरोपी अजय डेहरिया को जिला सिवनी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
घटना का विवरण:
दिनांक 07.11.2024 को गणेश नागले ने थाना गंज में अपने भाई अजय उर्फ बिट्टू नागले के लापता होने की सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई। 09.11.2024 को माचना नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर शव की पहचान अजय उर्फ बिट्टू नागले के रूप में की गई। जांच में पाया गया कि मृतक के सिर और जबड़े में गंभीर चोटें थीं, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई। प्रकरण में थाना गंज में अपराध क्रमांक 400/2014 धारा 103(1), 238 BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें आशीष धुर्वे, अजय डेहरिया और चार नाबालिग शामिल थे। पूर्व में आशीष धुर्वे और चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
मुख्य आरोपी अजय डेहरिया घटना के बाद से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु अति पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के पर्यवेक्षन में गठित टीम को सूचना मिली कि आरोपी सिवनी जिले में छिपा हुआ है। थाना गंज की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सिवनी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते, थाना प्रभारी अरविद कुमरे, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, प्र.आर. आशीष चौहान, आरक्षक अनिरुद्ध यादव, राकेश करपे, सुरजीत जाट, नरेंद्र, मनतराम, सिवनी जिले से निरीक्षक किशोर बामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, प्र.आरक्षक नितिन, शेखर, सुजान सिंह, लोकेश, मनोज और साइबर सेल बैतूल के आरक्षक बलराम राजपूत की विशेष भूमिका रही।