प्रदेश की आवाज

जिला स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

राजकुमार सिंह पिंटू सिंह छिन्दवाड़ा

जिला स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता संगीतालय भवन परासिया में जिला स्तरीय रोप स्किपिंग संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद परासिया के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मालवीय जी एवं सभापति श्री पवन सूर्यवंशी द्वारा किया गया रोप स्किपिंग संघ छिंदवाड़ा के सचिव श्री इमाम बख्श सौदागर ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 वर्ष 14 वर्ष 17 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें स्पीड जागर, स्पीड हाफ, डबल अंदर, 3 मिनट एंडोरेंस, सिंगल लेग स्विच आदि इवेंट में खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्र के लाडले विधायक श्री सोहनलाल वाल्मीकि जी मुख्य अतिथि एवं रोप स्किपिंग संघ छिंदवाड़ा के उपाध्यक्ष श्री आरिफ खान द्वारा किया गया प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्णायक के रूप में श्री वसीम खान योगेश साहू, शुभम दरिया, काजल राय, जोया जुबिन, पारुल यादव, दिव्यांश चंदेल, दिशा वरमैया, सार्थक देहरिया, रजत जांघेल आयुषी चौरसिया, तुषार ठाकरे, प्राची आर्या, द्वारा किया गया प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 10 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो भोपाल में आयोजित है के लिए छिंदवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

news portal development company in india
marketmystique