प्रदेश की आवाज

जिला स्तरों कराते प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम


14वीं जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
5 से 18 साल के खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पक्का किया स्थान

बैतूल। जिले में कराते के प्रति जुनून और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए 14वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय गाढ़ाघाट बैतूल में किया गया। जिला कराते एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सुनील पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के 200 से अधिक कराते खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे किया गया, जो शाम 5 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहान राजेंद्र सिंह तोमर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश गढ़ेकर और विशिष्ट अतिथि सिंहान ओमकार महोबे, सेल्फ डिफेंस ऑफ़ इंडिया कराटे के टेक्निकल डायरेक्टर सिंहान सिसोनकर आर. तारन बैतूल जिला सचिव सिंहान रमेश धुर्वे, कोषाध्यक्ष सियाराम वट्टी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कराते जिला कोच महेंद्र सोनकर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह राजपूत ने की।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष और उससे ऊपर के खिलाड़ियों ने मुकाबले में भाग लिया। टूर्नामेंट में हर प्रतिभागी ने अपनी श्रेणी और वजन के आधार पर मुकाबला किया, जिसमें उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल दिए गए। इस अवसर पर मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए। टूर्नामेंट में जिला स्तरीय प्रथम ट्रॉफी खेल एवं युवा कल्याण विभाग बैतूल को, द्वितीय ट्रॉफी आमला ब्लॉक को और तृतीय ट्रॉफी कन्या शिक्षा परिसर बैतूल को प्राप्त हुई।
रेफरी और जज भी हुए सम्मानित
प्रतियोगिता के अंत में रेफरी और जजों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन का संचालन कराटे कोच सुनील पवार (ब्लैक बेल्ट) ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन बैतूल ब्लॉक के कोच सियाराम वट्टी ने किया। अतिथियों ने इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए और मेहनत करने की प्रेरणा दी।

news portal development company in india
marketmystique