प्रदेश की आवाज

छिन्दवाड़ा के सांसद श्री विवेक बंटी साहू को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी


सांसद ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करवाई है! पुलिस का सायबर सेल मामले की जांच कर रहा है! जिस मोबाइल नंबर से या फोन आया वह पाकिस्तान का बताया गया है,
जानकारी के अनुसार सांसद विवेक बंटी साहू आज दिन भर कार्यक्रमों में व्यस्त थे,आज प्रदेश के नगरीया प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी छिंदवाड़ा आए हुए हैं! कार्यक्रमों के बाद सांसद विवेक साहू दोपहर बाद जब अपनेbकार्यालय पहुंचे तब उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आया था!सांसद ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाला उनके साथ अभद्रता से पेश आया और जान से मारने की धमकी दी,सांसद विवेक साहू फोन पर पूछते रहे कि कौन बोल रहे हैं तो वापस जवाब नहीं मिला! इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया और इस कॉल को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर दी है,

सांसद विवेक बंटी साहू जी को कॉल पर मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया!साइबर सेल को कॉल टेक करने की जवाबदारी दी गई साइबर सेल ने फोन नंबर की सीरीज के आधार पर बताया है कि नंबर पाकिस्तान का है मामले की जांच चल रही है!

इधर मामला का पता लगते ही बड़ी संख्या में नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंच गए! मोर्च ने पुलिस प्रशासन से सांसद विवेक साहू जी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू मंडराह ने बतलाया कि श्री सांसद जी को दोपहर 3:30 बजे मोबाइल नंबर +919234719 33240, से व्हाट्सएप कॉल आया था!मोर्चा ने भी कोतवाली थाना में शिकायत कर सांसद विवेक साहू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने सांसद विवेक साहू को सांसद के मोबाइल फोन पर अननोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है!

news portal development company in india
marketmystique