प्रदेश की आवाज

नंगे पांव मां हिंगलाज की भक्ति में लीन सिर पर कलश रखकर विसर्जन करने पहुंची श्रद्धालु महिलाएं

संजय विश्वकर्मा
:_सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र में रखे गए 3151 मनोकामना कलशो का विसर्जन नवमी के दिन शुक्रवार को किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में कलश विसर्जन करने पहुंची श्रद्धालु महिलाए।


गौरतलब है कि श्रद्धा व आस्था का केंद्र बना मां हिंगलाज मंदिर में 11 अक्टूबर शुक्रवार को सर्वप्रथम सुबह लगभग 09:00 बजे से नवमी पूजन का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात 10:00 बजे से हवन की शुरुआत की गई एवं मंदिर परिसर में किए जा रहे हरिनाम संकीर्तन सत्ता का समापन किया गया इसके बाद स्थापित किए गए मनोकामना कलशो की महाआरती की गई ।तत्पश्चात दोपहर लगभग 2:30 बजे के करीब हजारों की तादाद में रखे गए मनोकामना ज्योति कलशो का विसर्जन किया गया। इन मनोकामना कलशो को श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा नंगे पांव सिर पर कलश रखकर मां हिंगलाज की असीम श्रद्धा व भक्ति भाव में लीन होकर लगभग आधा किलोमीटर का सफर तय कर हिंगलाज मंदिर से कुछ ही दूरी पर बनाए गए तालाब में कलशो का विसर्जन किया गया। 9 दिन तक प्रज्वलित किए गए कलश में बचा हुआ तेल एवं सिक्के को मां हिंगलाज का आशीर्वाद स्वरूप कलश का पवित्र तेल व सिक्का पाकर खुशी से आनंदित हो उठी श्रद्धालु महिलाएं। एवं श्रद्धालु महिलाओं ने कहा कि इस तेल को शरीर में लगाने से शरीर का दर्द व अन्य तकलीफें माता के आशीर्वाद से दूर हो जाती है एवं कलश के सिक्के को घर में रखने से धन की बढ़ोतरी होती है। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें लगभग 30 से 35 हजार की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया।

शारदीय नवरात्र में 9 दिन तक चले इस धार्मिक आयोजन में श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति मोहन कालरी के पदाधिकारी उपक्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार सोनी, नारायण राव सराटकर, डीके भरद्वाज, जगदीश तिवारी, भगवानदीन यादव, अशोक (बबल) ठाकर, मदन जंघेला, विजय श्रीवास्तव, भीम सिंह ठाकुर, रामशिरोमन सिंह, आशीष यादव, मनोज राय, रमन साहू, सूरज सिंह परमार, अरविंद यादव, नवीन मोदी, मनीष सेन, सहित स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल के मर्गदर्शन मे पुलिस चौकी अंबाड़ा प्रभारी मिथुन ओसारी के नेतृत्व में अंबाड़ा पुलिस चौकी एवं जुन्नारदेव थाने का स्टॉफ सहयोग में लगा रहा। मां हिंगलाज मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग सेे संपन्न होने पर श्री श्री माँ हिंगलाज मंदिर समिति मोहन कालरी उपक्षेत्र अंबाड़ा ने श्रद्धालु भक्तों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।।

news portal development company in india
marketmystique