अमरवाड़ा -जिले के कलेक्टर माननीय शीलेंद्र सिंह जी के निर्देशन में अमरवाड़ा के एसडीएम माननीय हेमकरण धुर्वे जी एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड समन्वयक वंदना राकेसिया के नेतृत्व में अमरवाड़ा के ग्राम हिवरासानी , कोपाखेड़ा में ” स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” पखवाड़ा पर ग्राम वासियों को स्वच्छता के संदेश दिए गए । इस अवसर पर स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामवासियों को अपने आसपास ग्राम में स्वच्छता रखने हेतु समझाया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत, शाला प्रांगण ,आंगनबाड़ी प्रांगण में साफ सफाई की गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मेंटर परामर्शदाता राजेश तिवारी , मेंटर एडवोकेट अंशुल जैन ग्राम पंचायत के सचिव ईश्वर दास नागवंशी, सन्दीप सोनी, ग्राम रोजगार सहायक , स्वच्छता ग्राही अजय चौरसिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चौरसिया, शिक्षक अखिलेश जंघेला तथा नवांकुर संस्था प्रगति सोपान समिति और अनुपम प्रगति शिक्षा समिति के पदाधिकारी और विभिन्न ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अमरवाड़ा से शरद सेन की रिपोर्ट