HIV-AIDS/ STI
मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में सघन जागरूकता अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला नोडल अधिकारी डॉ आनंद मालवीय सर जी के दिशानिर्देश एवं ART काउंसलर सह डाटा मैनेजर श्री दिनेश भावरकर के मार्गदर्शन/ एवम मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के संचालक ड्रॉ राजा धुर्वे एवम कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले सर की उपस्थिति में आज दिनांक 21/09/2024 को मेडिटेक इंस्टीट्यूट बैतूल में सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एच.आई.वी. एड्स और STI, T.B, हेपेटाइटिस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! जिसमे 240 छात्र- छात्राओं की भागीदारी अभियान में शामिल रहे!
साथ ही एचआईवी एवम STI की जागरूक किया गया और साथ ही Hiv – Aids से संबंधित iec और पंपलेट वितरित किए गए एवं Hiv के चार कारण और बचाव, उपाय बताए गए। साथ ही टोल फ्री नंबर 1097 से अवगत कराया गया और Hiv- Aids Act – 2017 की जानकारी प्रदान की गईं!
- दिनांक – 21.09.2024
- जिले का नाम – बैतूल
- स्थान का नाम – मेडीटेक कैरियर इंस्टीट्यूट बैतूल
- कार्यक्रम का नाम – HIV-AIDS सघन जागरूकता अभियान
- छात्र छात्राओ की संख्या – 240
- कार्यक्रम का विवरण –
आज मेडीटेक कैरियर इंस्टीट्यूट बैतूल में संघन जागरुकता अभियान सम्पादित किया गया। जिसमे उपस्थित ICTC काउंसलर अनिता लोखंडे ने HIV के फेलने के चार कारणऔर HIV बचाव VDRL ,TB, गर्भवती महिलाओ से बच्चो मे HIVहोने के प्रकार बताये और कहा सभी को अपनी HIV की जाँच करना चाहिए ,पी. ई.पी किट पर चर्चा की और VDRL, HIV ,TB लक्षण, कारण उपचार, बचाव पर विस्तार से चर्चा कीगई औरहेपेटाइटिस बी,हेपेटाइटिस सी के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही HIV से जुड़ी अधिक जानकारी के निःशुल्क टोल फ्री न. 1097 के बारे में बताया गया एवं घर-घर दस्तक देकर यह जानकारी ग्रामीणों को एवम सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ साझा करने को भी कहा गया कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले ने कहा कि लोगो को HIV जाँच के बारे मे बतायेगे और घर पर भी कहेगे,
इस जागरूकता कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रबंधक निर्देश मदरेले, की उपस्थिति में किया गया जहां इन्होंने विस्तार पूर्वक उपस्थित छात्र छात्राओ को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य
लेब टेक्नीशियन गणेश साखरे
TI counsellor – वर्षा खातरकर
ORW- छाया प्रजापति, अभिषेक सोनी, उपस्थित रहे!