मनोज शर्मा बैतूल और किरण सावरकर आठनेर से बने कांग्रेस के प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में उत्साह
बैतूल। नगर पालिका परिषद बैतूल और नगर परिषद आठनेर के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे और पूर्व विधायक निलय डागा ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर नगर पालिका परिषद बैतूल के वार्ड क्रमांक 6 गांधी वार्ड के पार्षद पद के लिए मनोज शर्मा और नगर परिषद आठनेर के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद के लिए श्रीमती किरण संजय सावरकर के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के ए और बी फार्म रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किए गए।
कांग्रेस की ओर से इन प्रत्याशियों के चयन के बाद वार्डवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने मनोज शर्मा और किरण सावरकर को बधाई दी और उनके चुनाव में सफलता की कामना की।

