प्रदेश की आवाज

वन भूमि को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का दिया आश्वासन

मंत्री दिलीप अहिरवार ने की ग्रीन टाइगर्स के प्रयासों की सराहना

बैतूल। मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने अपने बैतूल प्रवास के दौरान वन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। मंत्री अहिरवार ने इस दौरान जिले में वन भूमि संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विशेष जोर दिया।
बैठक में जिले के युवा उद्योगपति अखिलेश मालवीय, वरिष्ठ पार्षद बबलू मालवी, भाजपा नेता राजा साहू, योगी खंडेलवाल, टिंबर मर्चेंट भावेश पटेल, पंकज जोशी, रामदेव पारधे, हरपाल सिंह राजपूत और ग्रीन टाइगर्स के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ग्रीन टाइगर्स ने मंत्री अहिरवार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिछले 6 वर्षों से उनकी संस्था प्रकृति, पर्यावरण, और जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत है। संपूर्ण बैतूल जिले में लाखों पौधों का रोपण और संरक्षण किया गया है।
ज्ञापन में उन्होंने वन परिक्षेत्र उत्तर वन मण्डल बैतूल शहर से लगी वन भूमि को सुरक्षित एवं संरक्षित करने की अनुमति मांगी। ग्रीन टाइगर्स ने निवेदन किया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के लाखों प्रकृति प्रेमियों की सहभागिता के लिए शहरी क्षेत्र से लगी वन भूमि पर पौधारोपण की अनुमति दी जाए। यह भूमि हमलापुर कास्ठ डिपो, उत्तर वन मण्डल अधिकार क्षेत्र में आती है और बंजर हो चुकी है, जिसे हरियाली और टाउन फॉरेस्ट डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत संरक्षित और विकसित किया जा सकता है।
मंत्री दिलीप अहिरवार ने ग्रीन टाइगर्स के इस प्रयास की सराहना की और वन भूमि को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रीन टाइगर्स के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करें और जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक का समापन करते हुए, मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना आवश्यक है।

news portal development company in india
marketmystique