चिल चिलाती तपती धूप में नंगे पांव माँ हिंगलाज की भक्ति में लीन सिर पर कलश रखकर विसर्जन करने पहुंची श्रद्धालु महिलाएं।
भारत देश का पहला अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर में चैत्र नवरात्र में रखे गए 3175 मनोकामना ज्योति कलशो का विसर्जन नवमी के दिन रविवार को किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में कलश विसर्जन करने पहुंची श्रद्धालु महिलाए।
गौरतलब है कि श्रद्धा व आस्था का केंद्र बना मां हिंगलाज मंदिर में 06 अप्रैल रविवार को सर्वप्रथम सुबह लगभग 09:00 बजे से नवमी पूजन का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात 10:00 बजे से हवन की शुरुआत की गई एवं मंदिर परिसर में किए जा रहे हरिनाम संकीर्तन सत्ता का समापन किया गया इसके बाद स्थापित किए गए मनोकामना कलशो की महाआरती की गई ।तत्पश्चात दोपहर लगभग 1:30 बजे के करीब हजारों की संख्या में रखे गए मनोकामना ज्योति कलशो का विसर्जन किया गया।
इन मनोकामना कलशो को श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा इस चिल चिलाती तपती धूप में नंगे पांव सिर पर कलश रखकर मां हिंगलाज की असीम श्रद्धा व भक्ति भाव में लीन होकर लगभग एक किलोमीटर का सफर तय कर हिंगलाज मंदिर से कुछ दूरी पर बनाए गए तालाब में कलशो का विसर्जन किया गया। 9 दिन तक प्रज्वलित किए गए कलश में बचा हुआ तेल एवं सिक्के को मां हिंगलाज का आशीर्वाद स्वरूप कलश का पवित्र तेल व सिक्का पाकर खुशी से आनंदित हो उठी श्रद्धालु भक्त महिलाएं। एवं श्रद्धालु महिलाओं ने कहा कि इस तेल को शरीर में लगाने से शरीर का दर्द व अन्य तकलीफें माता के आशीर्वाद से दूर हो जाती है एवं कलश के सिक्के को घर में रखने से धन, धान्य, की बढ़ोतरी होती है।
इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 25 से 30 हजार की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। चैत्र नवरात्र में 9 दिन तक चले इस धार्मिक आयोजन में श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति मोहन कालरी के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा मेला एवं मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल के मार्गदर्शन मे पुलिस चौकी अंबाड़ा प्रभारी मिथुन ओसारी के नेतृत्व में अंबाड़ा पुलिस चौकी एवं जुन्नारदेव थाने का स्टॉफ सहयोग में लगा रहा।
*चैत्र नवरात्र में मां हिंगलाज शक्तिपीठ मंदिर में आयोजित हुए कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग सेे संपन्न होने पर श्री श्री माँ हिंगलाज मंदिर समिति मोहन कालरी उपक्षेत्र अंबाड़ा ने समस्त श्रद्धालु भक्तों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।


