जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2025 में सांसद खेल महाकुंभ छिंदवाड़ा में दिनांक 11 /1/2025 से प्रारंभ हो चुका है है जिसके तत्वाधान में कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है
जो कल दिनांक 13.1.2025 को होना सुनिश्चित किया गया है अतः सभी पदाधिकारी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से निवेदन है कि वह अपना अपना रजिस्ट्रेशन कुश्ती प्रतियोगिता हेतु हमारे कुश्ती के कोच एवं पहलवान श्री गोविंद युवानाती जी के पास से आवेदन पत्र लेकर फॉर्म भर लेवे और दिनांक
13 /1/ 2025 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड के कुश्ती हाल में होना सुनिश्चित किया गया है
एमेच्योर कुश्ती संघ के जिला संरक्षक एडवोकेट देवेंद्र वर्मा अंतरराष्ट्रीय पहलवान विक्रम अवार्ड से सम्मानित अज्जू पहलवान सांसद प्रतिनिधि बतौर जिला खेल संयोजक नितिन खंडेलवाल रमेश दादा पहलवान शिव श्रीबातरी कोच गोविंद इबनाती भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज भारद्वाज जिला विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष बदल साहू नगर अध्यक्ष बजरंग दल रविराज सिंह संजय चौकसे उपस्थित होकर कुश्ती प्रतियोगिता सांसद खेल महाकुंभ को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान दिया और जिन्होंने पहले फार्म नहीं भरा है वह अपनी एक फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर साथ लेकर आये थे यहीं पर शकील पहलवान व कोच कलशराम मर्शकोले सोलंकी जी द्वारा कुश्ती खेल मे खिलाडियों के फॉर्म भर दिया गया है
कुश्ती खेल बजरंगबली की पूजा के साथ प्रारंभ हुई और सभी खिलाड़ियों के लिए संसद विवेक बंटी साहू द्वारा पुरस्कार व मेडल रखे गए हैं आठ राउंड कुश्ती के चले प्रथम द्वितीय तृतीय मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे