राजकुमार पिंटू सिंह छिन्दवाड़ा





17वीं राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवंबर 2024 को भोपाल के सुभाष उत्कृष विद्यालय भोपाल में किया गया।
जिसमें जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 10 बालिका एवं 5 बालक खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला रोप स्किपिंग एसोसिएशन के सचिव इमाम बख्श सौदागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में तेजस भारद्वाज, मोहम्मद जैश कुरैशी, शौर्य यादव, विजेंद्र यादव , अनिरुद्ध सोनी एवं बालिका वर्ग में अनामिका राकेश, नेत्रा डहरिया, अरायना खान, सलोनी यादव, पूर्वी बरमेया, वेदिका उपाध्याय, ऋषिका लहरिया इशिका सोनी, प्रज्ञा गुप्ता वैष्णवी बेस ने छिंदवाड़ा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अपने आयु वर्ग में जीत दर्ज करते हुए जिले की टीम को तीसरे स्थान दिलवाया।
सचिव इमाम बख्श सौदागर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब मैडल प्राप्त खिलाड़ी पंचकुला चंडीगढ़ में 12 से 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही इंडो अफ्रीका इंटरनेशनल रोप स्किपिंग प्रतियोगिता 15 दिसंबर को आयोजित होगी जिसमें अपनी जगह भारतीय टीम में बनायेंगे।