प्रदेश की आवाज

स्मृति कप में व्यापारी 11 और पुलिस लीजेंड ने मारी बाजी, रघुराज का धमाकेदार शतक

दीपक कुमार बरथे

बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रविवार, 27 अक्टूबर को स्मृति कप अधिकारी कर्मचारी टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मुकाबले खेले गए, जिनमें व्यापारी 11 और पुलिस लीजेंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले मैच में व्यापारी 11 का मुकाबला पटवारी 11 से था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटवारी 11 ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। रविंद्र बारस्कर ने 33 रन और लक्ष्य वाईकर ने 20 रन बनाकर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। व्यापारी 11 की ओर से कमलेश ने तीन विकेट और रानू वर्मा, नितेश बारंगे तथा दीपक ने दो-दो विकेट लेकर पटवारी 11 की पारी को सीमित कर दिया।


जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि 116 रनों का पीछा करने उतरी व्यापारी 11 ने सिद्धार्थ भार्गव के शानदार 44 रनों की मदद से पांच विकेट से मैच जीत लिया। पटवारी 11 की ओर से चंद्रभान बारस्कर, आयुष सोनी और सचिन ने एक-एक विकेट लिया। सिद्धार्थ भार्गव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जो उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग द्वारा प्रदान किया गया।


दूसरा मैच पुलिस लीजेंड और शिक्षक 11 के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस लीजेंड ने टूर्नामेंट में दूसरी बार 200 रनों का स्कोर पार करते हुए 203 रन बनाए। इस बेहतरीन स्कोर में मनोज दहीकर के 57 रन और आदर्श दुबे के 41 रन शामिल थे, जिन्होंने 13 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से तेजतर्रार पारी खेली। आर्यन ने भी महत्वपूर्ण 33 रन जोड़े। शिक्षक 11 की ओर से अभिमन्यु तोमर ने दो विकेट लिए, जबकि डीडी धोटे, तुषार, और रघुराज ने एक-एक विकेट लिया।


204 रनों का पीछा करने उतरी शिक्षक 11 टीम की शुरुआत धीमी रही और पहले पांच ओवर में मात्र 24 रन ही बन सके। लोकेश सयाने ने 18 रन और अभिमन्यु तोमर ने 9 रन बनाए। लेकिन इसके बाद रघुराज ने मैदान पर ऐसा तूफान मचाया कि मैच एकतरफा नजर आने लगा। रघुराज ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से टूर्नामेंट का पहला शतक लगाते हुए कुल 132 रन 45 गेंदों में बना डाले। उनके आउट होने के बाद शिक्षक 11 का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और टीम 185 रन बनाकर मैच हार गई।


रघुराज को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जो डॉ. साहू और डॉ. नितिन देशमुख द्वारा प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के सचिव और कोच मोइस मंसूरी ने बताया कि अगला मुकाबला डॉक्टर 11 और व्यापारी 11 के बीच खेला जाएगा।

news portal development company in india
marketmystique