पेंशनर्स डे पर स्नेह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
स्नेह सम्मेलन की योजना पर हुई चर्चा
बैतूल। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन बैतूल की नियमित मासिक बैठक 5 अक्टूबर को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर मुंशीलाल राठौर ने की। इस अवसर पर सितंबर 2024 में सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स अनिल कुमार पटने, परसराम पंवार, वासुदेव मांडवे, सुरेश भारती, हरी किशन इंगले, दिगम्बर साबले और धर्मदास बेलवंशी का सम्मान किया गया।
बैठक के दौरान 90 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर मुंशीलाल राठौर का जन्मदिन मनाया गया। उन्हें शाल, श्रीफल और स्वागत पट्टिका द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र विनोद राठौर द्वारा सभी सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। बैठक में दिसंबर माह में पेंशनर्स डे के अवसर पर एक स्नेह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया। सम्मेलन की तिथि निर्धारित की जाएगी, और इसमें विभिन्न प्रांतीय एसोसिएशनों के अध्यक्षों को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई, ताकि सभी एक मंच पर आकर पेंशनर्स के हित में सामूहिक प्रयास कर सकें।
अगली मासिक बैठक 5 नवंबर को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बडोरा स्थित विधाता भवन में आयोजित की जाएगी। इस विशेष आमंत्रण के लिए प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। बैठक में एयू बैंक के प्रबंधक नीलेश नागले ने पेंशनर्स को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उनके साथ बैंक स्टाफ विजय पंण्डागरे और सजल पंवार भी उपस्थित रहे। रामचरण साहू ने पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जबकि मुन्नालाल कोकाटे ने एसोसिएशन को हर संभव सहयोग देने का वादा किया। बैठक में रमेश कुमार वर्मा, हरी किशन इंगले, अनिल कुमार पटने, परसराम पंवार, कैलाश चंद्र मालवीय, विनोद राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सचिव शिवचरण हजारे ने बताया कि 30 जून की वेतन वृद्धि से संबंधित 225 पेंशनर्स द्वारा दाखिल याचिका पर कोर्ट के आदेश पारित हो चुके हैं और किसी भी याचिका को अब तक लंबित नहीं रखा गया है। सभी याचिकाकर्ताओं को व्यक्तिगत सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त हो चुकी है। बैठक के अंत में वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन शिवचरण हजारे द्वारा किया गया।
पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स का किया सम्मान
- Pradesh Ki Awaj
- October 6, 2024
- 5:52 pm
Recent Posts
प्रियंका गांधी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने जताया विरोध
January 7, 2025
No Comments
दाउदी बोहरा समाज ने लगाया रक्तदान शिविर
January 5, 2025
No Comments
ट्रैक्टर-ट्राली दिलवाने के लिए आठनेर पुलिस को सौंपी शिकायत
January 5, 2025
No Comments
चिचोली में सडक दुर्घटना:तेज रफ्तार वाहन ने ली दो जान, तीन घायल
January 4, 2025
No Comments
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर निःशुल्क रेडियम लगाने की पहल
January 4, 2025
No Comments