प्रदेश की आवाज

पीडित परिवार से मिले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम

शाजापुर मक्सी में हुई घटना को लेकर इंतेकाल हुये अमजद खान के परिवार से आज पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने मुलाकात की

मक्सी की इस घटना में अन्य घायलों के परिजनो से मिले और घटना की पूर्ण जानकारी लेकर इस घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं कानुनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया : शेख अलीम

भोपाल,इन्दौर/ 27 सितम्बर 2024म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने बताया कि, म.प्र. के शाजापुर मक्सी में हुई घटना के संबंध में आज मक्सी में पूर्व सांसद आदरणीय श्री दिग्विजय सिंह जी एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने मक्सी में घटित घटना में मृतक अमजद पुत्र मजीद के परिवार से आज मुलाकात कर इतनी दुख की स्थिति को सहने की सांत्वना दी और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं कानुनी कार्यवाही करने का आश्वासन

दिया । शाजापुर मक्सी में मृृतक एवं अन्य घायलों के परिजनों से मुलाकात के बाद श्री दिग्विजय सिंह जी ने प्रेस कांन्फे्रस में पत्रकारों को बताया कि ये घटना हिन्दू मुस्लिम या गुर्जर मुस्लिम ना होकर भाजपा के सदस्यता अभियान के चलते जबरदस्ती सदस्य बनाने को लेकर हुई है और उसमें पूरी जिम्मेदारी थाना इंचार्ज और पुलिस अधीक्षक की है जिन्होने इस घटना से पहले वहां गोली चलाने और डराने धमकाने का आवेदन मिलने के बावजुद कार्यवाही नहीं की । भाजपा के राज में ईमानदार पुलिस अफसरों को संविधान के अनुसार काम करने पर तबादला कर दिया जाता है । रतलाम की घटना इसका उदाहरण है । ज्ञात हो कल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम मक्सी में हुई घटना में भर्ती घायल व्यक्तियों से इन्दौर के अलग-अलग अस्पतालों में मुलाकात करने के दौरान फोन पर दिग्विजय सिंह से बात करवाई थी । श्री दिग्विजय सिंह जी ने घायलों के इलाज में संभव मदद और मृर्तक के बच्चों की तालीम के लिए उचित इंतजाम कराने का भरोसा भी दिलाया, परिजनों ने घायलों के इलाज में आ रहे बड़े खर्च के लिए भी गुहार लगाई और मृर्तक की पत्नी को नौकरी या सरकारी मदद दिलाने का भरोसा मांगा । यदि इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कानुनी कार्यवाही नहीं की गई तो जल्दी ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रतिनिधि मण्डल शाजापुर को दौरा कर कानुन व्यवस्था को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा और कानुनी कार्यवाही तेज करने की माॅग करेंगा एवं प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधि जल्द से जल्द मिलकर भविष्य में ऐसी घटना न हो इस पर चर्चा कर मांग करेगें ।

news portal development company in india
marketmystique