प्रदेश की आवाज

जल है तो कल है,जल गंगा संवर्धन अभियान चारगांव में संपन्न

समाजसेवी मीरा पराड़कर छिंदवाड़ा

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा की नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति पंजी संस्था आदर्श फाउंडेशन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंर्तगत ग्राम चारगांव के कुआं के आस पास की साफ-सफाई एवं जल स्वच्छता का कार्य किया गया।

ग्रामवासियों को हो रही पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चारगांव की अध्यक्ष द्वारा विचार व्यक्त किया गया ग्राम के सरपंच ने भी अपनी बात को प्रमुखता से रखा कि ग्राम में सिर्फ एक ही शासकीय कुआं है जिसका जीर्णोद्धार की आवश्यकता है
इस अवसर पर जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के परामर्श दाता लता नागले ने ग्रामीणों को जल संरक्षण संवर्धन अभियान की जानकारी दी और सभी से अपील की है कि वर्षा के जल को अधिकाधिक एकत्र करने के लिए स्टॉप डेम वाटर हार्वेस्टर का निर्माण करें ।


। संस्था अध्यक्ष महेश कुमार बंदेवार ने जन सहयोग से जल संरक्षण संवर्धन अभियान में कुआं, बावली, नदी नाले की साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर नवांकुर संस्था सिद्धि विनायक नगर विकास समिति छिंदवाड़ा के अध्यक्ष महेश बंदेवार, परामर्शदाता लता नागले,ग्राम पंचायत चारगांव के सरपंच रामजी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सचिव देन कुमारी ,विवेक बरकोरिया,राधा,आरती, साधना,लक्ष्मी,श्रीपाल सुहाना ,गोपाल तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique