



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले इंदौर निवासी श्री सुशील नथानियल जी के पार्थिव देह को इंदौर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस वीभत्स हमले की साक्षी उनकी बेटी और पत्नी से मिलकर ढांढ़स बंधाया, साथ ही विश्वास दिलाया कि आतंकियों को इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पूरा देश इस असह्य वेदना की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सादर श्रद्धांजलि।