प्रदेश की आवाज

एक ही छलांग में वन रक्षक से वन परिक्षेत्र अधिकारी बने साहब

सुनील अहिरवार – सोनपुर ( अमरवाड़ा )

वन रक्षक से सीधे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी का मिला चार्ज-अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ करी

खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है यहां अभी अभी प्रशासन की गलत नीतियों का फायदा उठाते हुए एक वन रक्षक को सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बना दिया गया है । बताया जा रहा है कि इस वन रक्षक को विगत दिनों सस्पेंड किया गया था और अब सस्पेंड होने के ठीक बाद उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ।

मामला पूर्वी वन परिक्षेत्र छिदीं रेंज के अंतर्गत आने वाले सोनपुर सर्कल मे हुआ है जहां फेरबदल करते हुए यहां नए सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के आने का इंतजार हो रहा है बताया जा रहा है कि इससे पहले वन रक्षक बटकाखापा में वनरक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने अपने कई कारनामों से लोगों का अवगत करा दिया हैं ।

बताया जा रहा है कि वन मंडल अधिकारियों से अपनी मजबूत पकड़ के चलते बहुत कम समय में ही वनरक्षक से सीधे पदोन्नति करते हुए इन्हें सीधे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सोनपुर सर्किल का चार्ज दिया जा रहा है,जो नियम विरुद्ध है ।

इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है कोई भी अधिकारी इस विषय पर कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं ‌

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts