प्रदेश की आवाज

बैतूल के निरीक्षक आबिद अंसारी हुए सम्मानित

दीपक कुमार बरथे

राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो भोपाल द्वारा आयोजित सेमिनार में बैतूल के निरीक्षक आबिद अंसारी हुए सम्मानित

सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ADG SCRB श्री जयदीप प्रसाद ने किया सम्मानित

बैतूल। दिनांक 09 अप्रैल 2025 को पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थित नवीन सभागार भवन में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य प्रदेश के समस्त जोनल एवं जिला स्तर के अंगुल चिन्ह विशेषज्ञों को वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन एवं फॉरेंसिक तकनीकों की नवीनतम विधियों से अवगत कराना था।

सेमिनार की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (SCRB) श्री जयदीप प्रसाद द्वारा की गई। कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमंत चौहान, AIG श्रीमती ऋचा चौबे एवं संचालक, अंगुल चिन्ह ब्यूरो श्री मनोज राजपूत सहित प्रदेश के सभी जोनल एवं जिला अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ADG श्री जयदीप प्रसाद ने प्रदेश के अंगुल चिन्ह विशेषज्ञों द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने वर्तमान समय में फॉरेंसिक एविडेंस के महत्व को बताते हुए सभी विशेषज्ञों को अपने क्षेत्र में नवीन शोध, तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता में निरंतर सुधार करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान बैतूल जिले के अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ निरीक्षक श्री आबिद अहमद अंसारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि निरीक्षक अंसारी ने हाल ही में NCRB, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित “Smart Use of Fingerprint Science in Investigation – 2024”प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि बैतूल जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है।

निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा बैतूल जिले के अनेक गंभीर, जघन्य एवं संवेदनशील अपराधों के घटनास्थलों पर वैज्ञानिक विधियों से साक्ष्य संकलन कर अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी एवं न्यायालय में दोष सिद्ध कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। उनके द्वारा घटनास्थलों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर चांस प्रिंट्स (अंगुल चिन्ह) के माध्यम से अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जाती रही है।

ADG SCRB श्री जयदीप प्रसाद ने सेमिनार के दौरान श्री अंसारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन में योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झरिया ने निरीक्षक आबिद अंसारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री अंसारी की यह उपलब्धि बैतूल जिले के लिए गर्व का विषय है। उनके समर्पण, दक्षता एवं निष्ठा से प्रेरित होकर अन्य अधिकारी भी फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें, यही अपेक्षा है।

news portal development company in india
marketmystique