बैतूल। रमजान के पाक महीने में सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने गोसिया रहमानिया मस्जिद, किदवई वार्ड में मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा अफ्तार का आयोजन किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अफ्तार किया और एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, हेमन्त पगारिया, सोनू पाल, मनीष देशमुख, राजेश गावंडे, रजनीश मंगू सोनी, सेन्टी वाघमारे, विनोद सोनी और विशाल गलफट समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।


